बेतिया : रेड क्रॉस सोसाइटी नरकटियागंज शाखा के चेयरमैन बलबिंदर सिंह के नेतृत्व में नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत भभटा पंचायत के ग्राम भभटा वार्ड 14 में अग्नि पीड़ितों मुखलाल राम, कुंदन राम, हरिशंकर राम को राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री में कम्बल, तिरपाल के साथ राशन चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, नमक, नहाने धोने का साबुन, बाल्टी व मग शामिल है। इस नेक कार्य में सचिव डॉ आफ़ताब आलम, कोषाध्यक्ष एडवोकेट विकास कुमार, सदस्य संजय कुमार, डॉ सामरीन तबरेज, वसीम अख्तर, अजित पासवान, अज़हर आलम के साथ साथ वहां सरपंच सरफराज अहमद एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।