पडोसी के घर आए भांजे को बाइक पर पीछे बिठाकर युवक ने एक्सीडेंट कर दिया, जिसमें बैठे भाजे के मृत्यु होई। हादसे में उसकी भी जान चले गए। घटना के बाद करीब कुछ महीने बाद मृतक के मामा के शिकायत पर पुलिस ने पडोसी मृतक बाइक चालक के खिलाफ केश दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में कैलाश नगर जामुल के रहने वाले आयुष चोपडा नें शिकायत दर्ज कराए थे। प्रार्थी कें मुताबिक विशेष रूप उसके घर में विवह के प्रोग्राम में शामिल होने उसका भाजा अभियंश खेत्रपाल आया हुआ था।
9 दिसंबर को सबेरे लगभग साढे चार बजे उसका पडोसी अविनाश वर्मा उसे अपने साथ घुमाने मोटर गाडी पर पीछे बैठाकर ले गया। टाउनशिप में सेंट्रल एवेन्यु से नेहरु नगर जाते समय पडोसी अविनाश बाइक असावधानी, पूर्वकल्पित चलाते आ रहे थे सेक्टर सात या आठ चौरहा रहा पर दीवर में टक्कर मार दी सेक्टर 9 हाँस्पीटल में अभियंश को मृत घोषित कर दिया इस बीच अविनाश के भी स्वर्गवास हो गई।