एपीपी एग़ीगेट उत्पादित (निर्मित) मशरूम के शुभारम्भ के लिए फरवरी माह निर्धारित
भुवनेश्वर ( उड़ीसा) । उड़ीसा के राजभवन में राज्यपाल रघुबर दास ने आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत एपीपी एग़ीगेट खूंटी झारखंड द्वारा प्रकाशित मशरूम उत्पाद पुस्तिका का विमोचन किया। उनहोंने झारखंड के तर्ज पर उड़ीसा में भी मशरूम उत्पादन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। श्री दास ने एपीपी एग़ीगेट खूंटी झारखंड के निदेशक प़भाकर कुमार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि एपीपी एग़ीगेट द्वारा निर्मित मशरूम उत्पादों का शुभारम्भ राजभवन में फरबरी माह में किया जाएगा। एपीपी एग़ीगेट के निदेशक द्वारा राज्यपाल रघुबर दास को मशरूम उत्पादों मशरूम मरूआ लड्डू, मशरूम मेंथी लड्डू, मशरूम गोंद लड्डू, पापड, बड़ी, अचार, बिस्किट का सौगात भी भेट किया और फरबरी में मशरूम उत्पादकों महिलाओं के सम्मान समारोह और नवनिर्मित मशरूम उत्पादों के शुभारम्भ कराने की सहमति जताई। इस अवसर पर राज्य समन्वयक प़ेमकिशोर चौधरी भी मौजूद रहे। श्री दास ने यह भी कहा कि एपीपी एग़ीगेट द्वारा मशरूम उत्पादों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम प़धानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने की दिशा में प्रशंसनीय कदम है।