Sun. Mar 23rd, 2025

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रिसाली में संचालित व्यावसायिक ट्रेड आँटोमोबाइल के पढ़ाई कर रहे है। 11 वी 12 वी के विद्याार्थियो को आँटोमोबाइल क्षेत्र में प्रायोगिक ज्ञान के तहत सर्विसिग एवं सेल्स का कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। इसके लिए घनोरा में उनके 10 दिन का इंटर्नशिप हुए। इंटर्नशिप सिमरनजीत सिंह के मार्गदर्शन में हुए। इसमें उन्हें सेल्स एवं सर्विसिंग के कार्य के साथ विभिन्न मशीनो के काम को समझने एवं उन पर काम करने का अवसर दिया गया। छात्रो को डे़टिग पेटिंग जनरल सर्विसिंग प्री वेल्डिंग इंस्पेवशन और वाहनो के विभिन्न नवीन तकनीकी वाशिंग सिखाया गया।

Spread the love

Leave a Reply