Sat. Mar 22nd, 2025

13 नवंबर 23 नोनिया टोला चौक के पास दो बाइकों की टक्कर, दो मरे, दो घायल

नरकटियागंज। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नोनिया टोला चौक के समीप घटी दो  बाइकों की आपसी टक्कर मे जख्मी युवक सन्नी कुमार की मौत हो गई है। सन्नी की मौत गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई। हालांकि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसके शव को लेकर घर आए और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक सन्नी नगर के वार्ड संख्या 9 निवासी राकेश पड़ित का सबसे बड़ा पुत्र था। बुधवार को सन्नी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया । मृतक के पिता राकेश ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं। सन्नी सबसे बड़ा पुत्र था। सन्नी के बारे में बताया कि उसे गाने व डांस करने का बड़ा शौक था। वह स्टेज प्रोग्राम भी करता था। भोजपुरी सिने स्टारों को अपना सिलेब्रिटी मानता था और उनसे मुलाकात करने के लिए वह मुंबई तक जाता था। सिने स्टार खेसारी लाल यादव के साथ उसकी सेल्फी पोज में फोटो भी है। इधर, किसी एलबम के लिए काम कर रहा था। उसकी मौत से सभी कलाकारों को गहरा सदमा लगा है। मृतक के पिता ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद उसे बेतिया से पटना रेफर कर दिया गया था। लेकिन उसे गोरखपुर ले जाया गया। गोरखपुर में दो दिनों के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सको ने ब्रेन में गहरी जख्म होने की  बात बताई। एक्सीडेंट के समय ही उसके कान और नाक से खून आ रहा था।
— बाइक की टक्कर में अबतक दो की हो चुकी है मौत
बीते 13 नवंबर को वार्ड संख्या 9 निवासी सन्नी कुमार व उत्तम कुमार ठोरी से नरकटियागंज आ रहे थे। इसी बीच नरकटियागंज से घर जा रहे गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी रामू पासवान व पिंटू पासवान की बाइक की टक्कर हो गई । इसमें रामू पासवान की मौत हो गई थी।जबकि सन्नी, उत्तम व पिंटू को चिकित्सको ने बेतिया रेफर किया था। बेतिया से रेफर के बाद परिजन सन्नी व पिंटू को लेकर गोरखपुर चले गए। गोरखपुर में इलाज के क्रम में मंगलवार की रात में सन्नी की मौत हो गई।  दो युवक अभी भी जीवन मौत से जूझ रहे हैं। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि सन्नी का पोस्टमार्टम घरवाले नहीं कराएं है। जबकि रामू की मौत पर रामू के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सन्नी और उत्तम को आरोपित किया है। दोनों की क्षतिग्रस्त बाइक जब्त है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply