जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पत्रकारों की सूची विभिन्न कार्यालय को उपलब्ध कराए
बेतिया : पत्रकारिता जैसे उत्कृष्ट कार्य में कतिपय अवांछनीय तत्त्वों का अवैध प्रवेश और आमजन का दिग्भ्रमित होना समाज को दिशाहीन करता जा रहा है। उसी क्रम में एक नया मामला उजागर हुआ है। नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में पत्रकारिता का धौंस दिखाकर मुखियापुत्र से रंगदारी मांगने के मामले में बलथर थाना क्षेत्र के धनकुटवा दक्षिण टोला निवासी सुरेश शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है। जिससे पत्रकारों की साख पर बट्टा लग रहा है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक धनकुटवा दक्षिण टोला निवासी साधू साह का पुत्र सुरेश साह बताया गया है। जिसके विरूद्ध फर्जीवाड़ा कर…… का धौंस दिखाते हुए परसौनी पंचायत के मुखिया प्रमोद प्रसाद के पुत्र से 50 हजार रूपये मांगने का आरोप है। सुरेश द्वारा अपने को एक चैनल का पत्रकार बताया। पुलिस के अनुसार उसके आईडी की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। इस मामला को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पश्चिम चम्पारण को यथा शीघ्र मीडिया कर्मियों की सूची सम्बंधित कार्यालयों को उपलब्ध कराने की आवश्यकता है, जिससे पत्रकार शब्द की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे।