Sat. Mar 22nd, 2025

 दहेज में बाइक व ₹50 हजार को लेने तथा दहेज उत्पीड़न मामले मे पांच नामजद

वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण : दहेज़ उन्मूलन के कानून पुराने हो गए अलबत्ता वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उसी क्रम में दहेज में बाइक व ₹50 हज़ार नगद को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न करने के मामले में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी निवासी शबरून खातून ने एफआईआर दर्ज करा पांच लोगों को नामजद किया है। इस बावत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि विवाहिता सबरून खातून की शिकायत पर कांड दर्ज कर पति समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी निवासी उसके पति साबिर अंसारी, ससुर हजरत अंसारी, सास हुराने खातून, देवर आबिद अंसारी व ननद रुबीना खातून के  नाम है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी 2017 में हजरत अंसारी के पुत्र, साबिर अंसारी से हुई । शादी के तीन चार साल तक सब ठीक रहा। उसके बाद से उनके पति साबिर अंसारी, ससुर हजरत अंसारी, सास हुराने खातून, देवर आविद अंसारी और ननद रोबिना खातून सब मिल कर उनसे 50 हजार रुपए नगद और एक बाइक की मांग करने लगे। उनके पिता गरीब हैं, कहां से देंगे, कहने पर उनके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वह फिलहाल मायके सोहगी बड़वा उत्तर प्रदेश है। उनके पिता और चाचा के समझाने बुझाने पर भी नही माने। इधर ससुराल वालों ने उनके पति की दूसरी शादी करवा दी हैं। पुलिस कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply