हथियार बंद लुटेरों ने फाइनेंसकर्मी से लाखों रुपए लूटा
योगापट्टी : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर में दो लूटेरों ने उज्जीवन स्माॅल फाइनेंस कर्मी से लाखों रुपए लूट लिया। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव जाने वाली सडक की बताई जा रही है। मंगलवार की दोपहर घटी घटना के बावत पीड़ित फाइनेंसकर्मी अजय कुमार ने योगापट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। फाइनेंसकर्मी की सूचना पर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और जांच किया। आवेदन में फाइनेंसकर्मी अजय कुमार ने बताया है कि वह थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव के तमन्ना खातून के दरवाजे पर समुह लोन के रूपये एक लाख छब्बीस हजार चार सौ एकतीस रुपए की वसूली करके अपने मुख्य शाखा टोला छावनी बेतिया जाने के क्रम में रुदलपुर गांव से आगे निकला तो दूबौलिया व पुरैना मार्ग में पूरब दिशा के तरफ से एक काले रंग की बाइक पर दो सवार युवक सड़क के बीच अपनी बाइक को खड़ा कर देसी कट्टा का भय दिखाकर समूह से वसूले रुपए को डिकी से निकालकर फरार हो गए । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस को फाइनेंसकर्मी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर कारवाई मे जूट गयी है। थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और रोड रोबरी की घटना से थाना क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।