शिकारपुर थाना की पुलिस ने अवैध देशी बंदूक, देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
बेतिया: सामाजिक संजाल (सोसल मीडिया) पर कुछ दिन पूर्व एक युवक का उसके हाथ में एक देसी कट्टा एवं एक छोटा बंदूक पकडे हुए फोटो वायरल हुआ। उपर्युक्त वायरल फोटो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुनि सह थानाध्यक्ष शिकारपुर रामाश्रय यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने काफी परिश्रम के बाद उपर्युक्त युवक की पहचान सुधांशु कुमार राय आयु 19 वर्ष पिता बलेन्द्र राय ग्राम धनकुटवा वार्ड नं-04. थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण की गई। उसके स्वीकारोक्ति के आधार पर घर से एक छोटा बंदूक, एक देशी कट्टा, पीतल का बना एक जिन्दा कारतुस तथा बारह बोर का दो भरा गोली बरामद हुआ। जिसे विधिवत जब्त कर अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में उसको गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या- 883/23 दिनांक 07 नवम्बर 2023. धारा-25(1–बी)ए / 26. आर्म्स ऐक्ट अंकित कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय को सौंप दिया गया। उपर्युक्त गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल में पुनि रामाश्रय यादव थानाध्यक्ष शिकारपुर थाना, पुअनि सुरेश यादव, शिकारपुर थाना, बीएमपी के एसपीसी कृष्णा पासवान, शिकारपुर थाना, सिपाही 132 / निर्भय कुमार शिकारपुर थाना, सिपाही 653 / दुर्गेश कुमार, शिकारपुर थाना, सिपाही 767 / अनिरूध कुमार सिंह, चालक सिपाही 35 / रितेश कुमार पासवान, शिकारपुर थाना शामिल रहे।