Wed. Mar 19th, 2025

बेतिया: एसएसबी 44 वीं बटालियन मुख्यालय नरकटियागंज ने ब्यूटीशियन व्यवसायिक प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयरिंग का व्यवसायिक प्रशिक्षण, हथकरघा एवं कपडा पेंटिंग का व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा बिजली पंखा एवं कूलर रिपेयरिंग का व्यवसायिक प्रशिक्षण (04) “कौशल विकास प्रशिक्षण” का भव्य समापन ‘रघुवीर परियोजना उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुनिया’ में करते हुए 113 प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रदान किया। उपर्युक्त कार्यक्रम सीएपी व एमपीसी-2023 अंतर्गत किया गया। उपर्युक्त के अतिरिक्त “महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/सीएपीएफ में भर्ती होने के लिए, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान के लिए जागरुकता, पञ्च प्राण जागरुकता, पर्यावरण को बचाने को जागरुकता एवं भारत सरकार संचालित विभिन्न लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जय प्रकाश नें विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय व छात्र छात्राओं को जागरुक किया।


उपर्युक्त समापन समारोह में जनता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण संचालित करने से युवाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ती हैं, जिससे बेरोजगारी कम होती है। कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी, समवाय प्रभारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य गनेश राय, मध्य विद्यालय जमुनिया के प्रधानाचार्य नन्दलाल गुप्ता, मुखिया विक्की गढ़वाल, उप-मुखिया विनय गुरो, रमा संस्थान के निदेशक देवेश पाण्डेय, ट्रेनर मधु कुमारी, मीडिया बंधु, प्रशिक्षु एवं अन्य बलकर्मी व लगभग 250 लोग उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी प्रचार शाखा 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply