Sun. Mar 23rd, 2025

अपने सहेली के साथ घूमने के लिए जुबली पार्क गई एक युवती चोरी का  शिकार  हो गई। वह अपने पर्स को स्कूटी की डिक्की में रखकर पार्क के अन्दर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपित नें डिक्की खोलकर अन्दर रखे पर्स को चोरी कर के भाग गया उस पर्स में करीब 3000 हजार रुपए के आस पास नगद एटीएम कार्ड और दस्तावेज थें।

 

यह घटना के  शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस नें अज्ञात आरोपियो के खिलाफ चोरी की धारा के तहत प्राथमिकी की है। अब तक आरोपित के बारे में कोई भी जानकारी नही मिल सकी है। पुलिस नें बताया कि षिकायतकर्ता अर्पिता चैहान माडल टाउन में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाए की तैयारी कर रही हैं। वह सोमवार को अपने सहेली आयुषी श्रेष्ठ के साथ घूमनं के लिए जुबली पार्क गई थी लगभग एक घंटे के बाद वह गार्डन से बाहर निकली तो उसके गाडी की डिक्की खुली मिली।

Spread the love

Leave a Reply