
बेतिया : मेरी मिट्टी मेरी पहचान-यही हमारी शान, अध्यक्ष के नेतृत्व में हमें न्याय मिलेगा, हमें यह विश्वास है। हमारी जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बनती है। हमारी पीड़ा से यह अवगत होंगे। उपर्युक्त विचार एक निजी विवाह भवन में रविवार को आदिवासी स्वाभिमान सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश खरवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री खरवार ने कहा कि आप लोगों ने यहां पर आकर हमारा उत्साहवर्धन किया है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये, बहुत जल्द ही पटना में एक सम्मेलन करेंगे। जिसमें समाज के सभी लोग आएंगे तथा अपनी एकता का परिचय देंगे, जब तक हमारी पीढ़ियां आगे नहीं बढ़ेगी तब तक हमारी पहचान अधूरी है। इसके लिए हमें अपने इतिहास को जानना होगा। जिला अध्यक्ष नवीन कुमार खरवार ने कहा कि हम लोगों को सभी जगह सुचारू रूप से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है। हमें अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना है। शैलेश सिंह ने कहा कि खरवार की टाइटल भी अभी तक निश्चित नहीं है, जबकि प्रमोद सिंह ने कहा कि हम लोगों की आबादी के साथ घोटाला हुआ है। जिला सचिव नीतीश कुमार ने कहा कि आदिवासी का अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता है। प्रशासनिक स्तर से हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन रहे। विशिष्ट अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य महेश्वर काजी रहे। इस अवसर पर उमाशंकर खरवार, नीतीश कुमार, सनोज कुमार खरवार, प्रमोद सिंह, राजू खरवार, राजेश खरवार व कई उपस्थित रहे तथा अपने विचार व्यक्त किया।
Post Views: 131