Sun. Mar 23rd, 2025
बेतिया, प.च.: जिला के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़का गांव में क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण कार्य में बिलंब को लेकर क्षेत्रीय विधायक उमाकांत सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपर्युक्त विचार व्यक्त किया।  विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सह विभाग के मंत्री  तेजस्वी यादव, विभाग के सचिव और जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से उपर्युक्त समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन उपर्युक्त जन समस्या का समाधान नहीं किया गया। सरकार  को केवल जाति-पात की राजनीति से फुरसत नहीं है। 1990 के दशक की तरह सभी जगह लूटपाट, हत्या, अपहरण पूरे प्रदेश में चरम पर है।विधायक उमाकांत सिंह ने बड़का गांव में पंहुचकर लोगों के सहयोग और अपने निजी कोष से उपर्युक्त समस्या के समाधान को ईंट व राबिश भरकर लोगों के आवागमन के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख राजेंद्र बैठा, मंकेश्वर दुबे व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply