एसएसबी के पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत रामपुर में शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को की गयी।जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। मौके पर मौजूद कार्यवाहक कमान्डेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने कहा कि शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सीआरपीएफ की 203 कोबरा बटालियन बराही झारखण्ड में तैनात रहे मुख्य आरक्षी संचार विवेक कुमार के नाम से किया गया है। जो 29 नवंबर वर्ष 2022 को छत्तीसगढ़ चिंता गुफा कोबरा नक्सली मुठभेड़ के दौरान दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उन्ही की वीरता को याद करने के उपलक्ष्य में कराई जा रही है। आज का उद्घाटन मैच भिखनाठोरी और रामपुर पचरौता के बीच खेला गया है। जिसमें भिखनाठोरी ने चार एक से मैच को जीत लिया है। वहीं दूसरी पारी में सिरिसिया और मंगुराहा के बीच मैच, संवाद प्रेषण तक खेला जा रहा है। वहीं कार्यवाहक कमान्डेंट ने खिलाड़ियों के हौसले को अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारी,जवान व अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहें।,