शिकारपुर पुलिस ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम को भेजा, शव कब्र से निकालने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़
नरकटियागंज, प.च.। जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना के गौरीपुर मंझरिया गांव के अमवा टोला गांव के कब्रिस्तान से शनिवार को मृत सितारा खातून के शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। हत्या के उपरांत विवाहिता के शव को ससुराल वालों ने दफन कर दिया। घटना के पांचवे दिन मृतका के शव को न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार की देखरेख में बाहर निकाला गया। इस दौरान मृतका की मां असमा खातून समेत उसके अन्य परिजन भी मौजूद थे। भारी संख्या में ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही।एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि विवाहिता के दफनाने की जगह की पहचान घटना के दूसरे दिन ही कर ली गई। उपर्युक्त स्थल पर एसआई बृजकिशोर दास को दलबल के साथ तैनात रखा गया। जिससे दफन शव के साथ छेड़छाड़ नही हो। न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से आरोपित ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर ली जाएगी। गौरतलब हो कि अक्टूबर की रात्रि में अमवा टोला गांव की विवाहिता सितारा खातून की हत्या उसकी मां के सामने ही कर दी गई थी।घटना के बाद विवाहिता की मां को बेटी के ससुराल वालों ने घर मे ही बंधक बना दिया। घटना के दूसरे दिन विवाहिता की मां को केस करने पर जान से मारने की धमकी देकर मुक्त कर दिया गया।
Post Views: 192