Wed. Jul 2nd, 2025
योगापट्टी : प्रखंड के मिश्रौली गोइता टोला गांव के एक युवक का बताया जाता है लड़की और लड़के के घर वालों को दोनों को रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए भाग कर शादी कर ली इतना ही नहीं इस प्रेमी जुड़े ने शादी के बाद एक फोटो भी अपने मोबाइल से खींचकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया आपको बता दे की शादी का फोटो भी अपने मोबाइल से खींच कर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जानकारी के अनुसार वर योगापट्टी प्रखंड के बहुअरवा पंचायत के मिश्रौली गोइता टोला गांव निवासी राजकेश्वर प्रसाद का सबसे छोटा बेटा संतोष कुमार बताया गया है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार के एक युवती वधू बनी है। तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका पुष्टि “अपनी बात” नहीं करता है। सोसल मीडिया पर खबर वायरल है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply