बेतिया। बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के पैतृक घर बेतिया में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को छापा मारी किया है। आय से अधिक संपत्ति मामला में उपर्युक्त छापामारी की गई। बताया जा रहा है जहां छापामारी जिला के नौरंगाबाग स्थित उनके पैतृक घर में की गई। बेतिया स्थित घर से 45.71 लाख की अधिक संपत्ति मिली है। सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य निगम में कार्यरत शिशिर वर्मा के पास से आय से 45 लाख 71 हजार 967 रुपये अधिक की संपत्ति मिली है। फिलहाल यह छापामारी उनके पटना स्थित कार्यालय और बेतिया स्थित पैतृक घर पर की जा रही है। टीम उनके सभी दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। बेतिया मे छापामारी के क्रम में बेतिया पुलिस भी उपस्थित रही हैं। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापामारी की गई है। फिलहाल इस छापामारी से संबंधित कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उपर्युक्त मामला में आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पता चल सकता है।