भिलाई बजरंग मंदिर चौक सुपेला स्थित नवोदय दुर्गोत्सव समिति के सदस्यो ने आम बैठक का आयोजन किया। बैठक में हर साल की तरह इस साल भी दुर्गाेत्सव मनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और बैठक में विभिन्न मुद्वो पर बात हुई है। समिति के संचालक के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। जिसमे अध्यक्ष बोरेलाल चंद्रवषी उपाध्यक्ष हिन्छाराम चंदेल रुपराम साहू कोषाध्यक्ष रामतीर्थ साहू बीरसिंग साहू टुमन लाल वर्मा आदि को पद दिये गए।