भिलाई कन्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई दुर्ग 24 दिसंबर को माह समाज के बच्चो के वैवाहिक संबंधो की तलाश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पारिवारिक परिचय व स्नेह सम्मेलन का आयोजन मानव आश्रम सेक्टर 1 के प्रांगण में सबेरे 10ः30 बजे सें कराया जाएगा। इस अवसर पर चेतना पत्रिका के माध्यम से विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी साझा जाती है। इसके लिए सदस्यो से बच्चो का बायोडाटा मंगाया गया हैं।