दुर्ग के ठगडा बांध माधव वाटिका की शुरुआत के दौरान दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने सांस्कृतिक आयोजनो और शहर के गायक कलाकारो के लिए स्थाई परमानेंट मंच बनाने की घोषणा करते हुए इसके लिए सहमति प्रदान की हैं इस पर महापौर धीरज बाकलीवाल नें भी इसके लिए सहमति जताई। पिछले दिनो छत्तीसगढ़ मंच नें ठगड़ा नाहर शिवनाथ नदी एवं नगर चौपाटी में ओपन मंच के निर्माण के मांग की थी। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिहं राजपूत, तुलसी सोनी, दिनेश जैन मौजूद थे।