भिलाइ नगर के अतंर्गत बीते शनिवार को रात शराबी युवको नें जुनवानी माँल के शिफ्ट मैनेजर के साथ मारपीट कर दी।शिकायत पर पुलिस नें धारा 294,323,506 एवं34 के अपराध दर्ज कर लिया हैं पुलिस नें बताया हैं कि प्रार्थी हीरालाल साहू उम्र करीब 33 साल नेवई भाठा में रहता है। माँल में शिफ्ट मैनेजर के पद पर कार्य करता है। रोज की तरह वह रात लगभग 2 बज के 25 मिन्ट काम खत्म कर सहकर्मी निहाल चंद साहू के साथ मोटर गाडी सें घर जानें के लिए निकला था।
सेक्टर 7 सड़क 43 के पास स्टेशन मरोदा के रहने वाले हर्ष साहू धनराज देवार और हरीष बाग अंडरब्रिज के पास खडे थे। हीरालाल के वहां पहुंचते ही वे तीनो ने उसे गाली गलोज देने लगे इसके बाद में बेल्ट से मारा है।