भिलाई के हथखोज नहर पर नए पुल निर्माण करने और अन्य मांगो को लेकर ग्रामीण क्षेत्र नें दुर्ग कलेक्टर का ज्ञापन सौपा हैं अशोक राव तान्दुलकर ने बताया कि पुराना पुलिया अधिक जर्जर हो चुका हैं। इसमें जगहा जगहा पोला एव गडे हो गए हैं और उन्होने आगे बताया कि पुल पर भारी भरकम करीब 100 टन सें डेढ़ सौ टन लोडींग गाडी गुजरते हैं।
इस पुल सें व्यापारिक केंद्र हैवी इडस्ट्रीज लाइट इंडस्ट्री ग्रामीण और शहरी लोगो का औधोगिक इलाके में कार्यरत कामगारो का आवागमन इसी से होता हैं। अगर जर्जर कि स्थिति में आवागमन जारी रहा तो कभी भी गडी दुर्घटना या जनहानि हो सकती है।