बेतिया : गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट की विशाल रैली बलिराम भवन स्थित जिला कार्यालय से निकाली जाएगी। विशाल रैली जनता सिनेमा चौक, तीन लालटेन, लाल बाजार, होते हुए शहीद पार्क पहुचेगी, जहाँ शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे भाकपा राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय शंकर सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी सम्बोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से गांधी की कर्मभूमि से भाजपा हटाओ, देश बचाओ का संदेश भाकपा पूरे देश की जनता को देगी।