Wed. Mar 19th, 2025

लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनयिरिंग मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल जनदर्शन  में बीएसपी के ठेका श्रमिको का हो रहे शोषण की  शिकायत   की । प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्यों नें बताया कि ठेका श्रमिको को मिलने वाले मासिका वेतन सें ठेकेदार द्वारा जबरिया वसूली की जा रही हैं। इसें लेकर आनाकानी करने पर गेटपास जब्ती करने की धमकी दी जाती हैं।  कलेक्टर के नही होने पर अपर कलेक्टर प्रतिनिधि मंडल की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र महंती देवेंद्र कुमार सोनी अभिषेक यादव राजेश्वर  साहू और अन्य दोस्तो भी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply