Wed. Mar 19th, 2025

भिलाई  सुपेला थाना के  अंतरगत पुराना नेहरू नगर में B S Bके कंपनी के मालिक के घर घटित  रात चोरों ने घर के  पीछे  हिस्से से घुसकर चांदी के बर्तन समेत 50 हजार मूल्य  की घड़ी चुरा ले गया । शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तरह अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर पूर्व निवासी श्रीरंग गुप्ता ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने शनिवार रात 11.30 से  इतवार को  अबेरे करीब 5 बजे के बीच में  हादसा को अंजाम दिया।

Spread the love

Leave a Reply