Sun. Mar 23rd, 2025

भिलाई सीईसीओएन कंसल्टेट्स लिमिटेड भिलाई की 20 वी वर्षगांठ पर और इंजीनियर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  निर्देशक एस लाल नें उभरते इंजीनियरों को क्षेत्र में नई चुनौतियों के बारें में बहुमूल्य जानकारी दी। इंजीनियरिंग सलाहकारो के लिए चुनौतियां विषय पर एक आकर्षक प्रतियोगिता आयोंजित की गई। इस कार्यक्रम में डीके तिवारी जे एल सरपाल और मल्लिका शर्मा निर्णायन के रुप में शामिल रहे।

इस दौरान प्रतियोंगिताओं सदस्यों नें बडे जोष और उत्साह के साथ भाग लिया। नम्रता वमा्र सिविल विभाग नें एक उत्कृष्ट प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम के शुरुआत की है।

Spread the love

Leave a Reply