भिलाई गुरुद्वारा नेहरू नगर संगठन ने गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश दिवस पर सबेरे फेरी और नगर सफ़र यात्रा निकाले । नगर सफ़र यात्रा में समाज के बच्चों ने गुरु ग्रंथ साहिब में दी गई मानवजाति के शिक्षा सीखना और सिखाना के बारे में जानकारी पोस्टर पर लिखकर उसका प्रकाशन किया। साथ ही निशान साहिब को हाथों में उठाकर प्रभात फेरी में मौजूदगी लिख लेना कराई।
सबेरे करीब 6 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई वापस गुरुद्वारा में अरदास के साथ बंद हुई। इस दौरान दुरुग से आए हुए हम जाकर गोविंद के गतका रंगभूमि अखाड़ा के बच्चों ने शस्त्र विद्या पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। माता गुजरी सेवा दल ने मिठाइयां बांटी और सोर बाजी भी किय । इसके बाद गुरबानी लंबी कहानी विचार और गुरबानी के कीर्तन कर मानवता की सेवा का संकल्प लिया गया।