बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर डॉ विनोद कुमार ने मझौलिया प्रखंड आपूर्ति कार्यालय प्रतिदिन नहीं खुलने की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लिया है। उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य को कड़ी चेतावनी दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय मझौलिया के प्रायः बंद रहने की शिकायत राजद के वरीय नेता विक्रमा साह ने अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर से किया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय प्रतिदिन बंद रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने से लेकर राशन वितरण में अनियमितता समेत आपूर्ति सम्बंधित शिकायत करने के लिए उपभोक्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं तो देखने को मिलता है कि आपूर्ति कार्यालय बंद है। उन्होंने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जनता से मिलने का समय, पदाधिकारी का नाम एवं डाटा ऑपरेटर का नाम मोबाइल नंबर के साथ अंकित करवाने की मांग भी किया है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो। राजद नेता की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर समस्या का निष्पादन करने का कड़ा निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है।