कोर्ट से लौटने के क्रम में शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के इंदिरा चौक निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र रोहन कुमार पुलिस को चकमा देकर शनिवार की शाम भागने में सफल रहा। एसडीपीओ सदर माहताब आलम ने बताया कि न्यायालय परिसर में विलम्ब से पहुंचने पर एक आरोपी को न्यायालय वापस कर दिया। तीन चौकीदार 87 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को पुनः बैरिया थाना के जाने लगे। तभी रास्ते में खड्डा पुल के पास चौकीदार किसी काम को लेकर टेंपू से उतरा, उसका फायदा उठाकर गिरफ्तार व्यक्ति हथकड़ी सरका भागने लगा, चौकीदारों ने पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वह व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा से भागने में सफल हो गया। चौकीदार वापस टेंपू के पास आया तो देखा कि ग्रामीणों ने 87 लीटर शराब लूट लिया है।