Sun. Mar 23rd, 2025

फिन केयर स्मॉल फाइनेंस कंपनी का कार्यालय 11 बजे रात तक खोलकर, क्या लुटेरों को आमंत्रण देने का कार्य किया

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद नरकटियागंज स्थित हरदिया चौक पर कार्यरत फिनकेयर स्मॉल फाईनेंस कम्पनी से चार लुटेरों के 8.77 लाख रुपए की लूटने की खबर है। सूचना पर पहुँचे एसडीपीओ कुंदन कुमार समेत शिकारपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मंगलवार की रात एसपी बेतिया डी अमरकेश हरदिया चौक स्थित कंपनी स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। श्री यादव के अनुसार लूट को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जाता है कि मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे चार लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी में मौजूद मैनेजर शैलेश कुमार, कैशियर विमल कुमार व एक अन्य स्टाफ को हथियार दिखाकर अपने कब्जा में ले लिया। उसके बाद लुटेरों ने कैश काउंटर से 8.77 लाख रुपए लूट लिया। सभी लुटेरे दो बाइक पर सवार, होकर चम्पत हो गए। घटना के बाद बैंक मैनेजर व कैशीयर ने पुलिस को सूचना दिया। शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के किस गाइड लाइन पर स्मॉल फाइनेंस कंपनी रात 11 बजे तक खुली थी। हालाकि बिहार पुलिस की गश्त की गाड़ी 112 प्रतिदिन उपर्युक्त क्षेत्र में भ्रमण करती रहती है और बताया जाता है कि गस्ती दल बैठे रहे।बावजूद इसके लुट का हो जाना, हास्यास्पद और संदेहास्पद है। हरदिया चौक के प्रबुद्धजनों के अनुसार पुलिस टीम अनुसंधान के क्रम में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चाय की चुस्की लेते दिखी। कुछ वर्ष पूर्व वहीं से एटीएम को लुटेरे लूट चुके हैं।

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply