डेंगू से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या से विभाग चिंतित, क्रमवार से सभी वार्ड का किया निरीक्षण
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में डेंगू से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या से विभाग चिंतित है। पीड़ित रोगियों की समुचित चिकित्सा उसकी तैयारी पूरी रखे जाने को सुरेंद्र राय विशेष कार्य पदाधिकारी ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के दवा भंडार निरीक्षण के दौरान कहा। श्री राय ने कहा कि रोगियों की उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने क्रमवार से सभी वार्डो का निरीक्षण किया। जिसमें कई दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डॉ नवल किशोर एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग पटना एवं डॉ सुधा भारती अधीक्षक जीएमसीएच, डॉ शमी अंसारी, सतीश प्रसाद औषधि निरीक्षक शहरी, नागेंद्र प्रसाद, औषधि निरीक्षक ग्रामीण, उदय कर्मकार एवं अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे।