Wed. Mar 19th, 2025

भिलाई में डेगू का खतरा बरकार हैं शुक्रवार को टाउनशिप के सेक्टर 2 में 2 नया मरीज सामने आए हैं 17 जुलाई से अब तक यानी 21 दिनों में 21 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 15 मरीज सेक्टर 2 में ही मिले हैं सभी मरीजो को निगरानी में रखा गया हैं हर दो दिनो में ब्लड टेस्ट कर प्लेटलेट के जांच की जारी हैं

शुक्रवार को सामने आए मरीजो में एक सडक 3 और सडक 6 के रहने वाली हैं और इधर भिलाई नगर में बीएसपी प्रबंधन नें डेंगू नियंत्रण को लेकर अभियान तेज कर दिया हैं। खिडकी दरबाजे बंद रखें ।

Spread the love

Leave a Reply