Sun. Mar 23rd, 2025

ग्रामवासी ने घर में घुसे अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर आवासीय क्षेत्र व सरेहो मे अजगरों के निकलने का क्रम थमने नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में सोमवार की देर शाम वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के धनहा टोला निवासी रामाकान्त चौरसिया के घर से लगभग 12 फीट लम्बा एक अजगर जंगल क्षेत्रों से भटक कर उनके घर में घुस गया। अजगर को देख घर के परिजनो में अफरा-तफरी सी मच गई। घर के परिजनो में मची भगदड़ को देख उसी गांव के धर्मेन्द्र कुुमार  व आसपास के ग्रामीणो द्वारा लगभग 12 फीट के अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ गया। उसे बाल्मीकिनगर के कक्ष संख्या एम 29 के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply