Sun. Mar 23rd, 2025

 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के चैलाभार के पास ग्रामीणों ने दो मोबाइल चोर को रंगे हाथों दबोच लिया। फिर क्या दोनो की जमकर पिटाई की गई। ग्रामीणों ने दोनो मोबाइल चोर को बिजली के पोल में बांधकर खूब पिटाई किया और भविष्य में मोबाइल नही चुराने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। ग्रामीणों की चंगुल से मुक्त किये दोनो युवकों ने भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं करने की कसम खायी है। मोबाइल मालिक ने दोनों को शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया। बताया गया है कि दोनों युवकों ने सामियाना टेंट के संचालक गुड्डू कुमार की मोबाइल चोरी कर ली। टेंट संचालक ने बहुत बेसब्री से मोबाइल की खोज की, परन्तु मोबाइल नही मिली। मोबाइल चोरी करने के बाद दोनों युवकों ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया, अंततः तलाशी के दौरान उनकी जेब से मोबाइल मिलते ही वहां का दृश्य बदल गया। ग्रामिणो का एक जत्था वहां पहुंच गया, आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पोल में बांधकर पिटायी कर, उठक बैठक कराया, शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया। मोबाइल चोरी के आरोप में दबोचे गए युवक महोदीपुर पंचायत के चैलाभार चैता गावं निवासी बताये गये है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply