दुर्ग शिव सरोवर कोवड समिति दुर्ग के तत्वावधान में बुधवार को कांवड यात्रा निकाले गए। शिवनाथ नदी सें महमरा घाट से जल लेकर हजारो कांवडिया करीब 6 से 8 किलोमीटर पैदल चलकर
शक्ति नगर स्थित शिव सरोवर धाम पहुंचे जहा भोलेनाथ को जल समर्पण किया यह यात्रा सबेरे 6 बजे महमरा घाट से शुरु हुए और चारो दिशाओं से बोल बम के नारें गुंजतें रहे। दिलीप साहू मन्नू साहू कन्हैया देवांगन नरेष सिन्हा सहित बडी संख्या में भक्त मौजूद थे।