महीना के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को टेली कंसल्टेंशन महा अभियान का संचालन होता है
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में 546 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। जिस पर प्रतिदिन चिकित्सीय कार्य आमजन की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इस दिशा में सरकार की तरफ से महत्वपूर्ण कार्यक्रम टेलीमेडिसिन से आमजन को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अच्छी चिकित्सीय सलाह एवं उपचार के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा शुरू की गयी है। इसके माध्यम से पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ / एएनएम (टेली कंस्लटेंसी) चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं। इस दिशा में सरकार ने महाभियान अंतर्गत टेली कंसलटेंसी प्रतिमाह प्रथम बुधवार एवं तृतीय बुधवार को संचालित किया जाता है। जिसमें पश्चिम चम्पारण जिला सम्पूर्ण बिहार में अगस्त 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सम्बंध में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार, अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 2 अगस्त 2023 को 7 हजार 47 एवं 16 अगस्त को 5 हजार 9 सौ 81 ओपीडी कंसल्टेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
कई प्रकार की बीमारियों का हो रहा है उपचार : सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे
पश्चिम चम्पारण जिला के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि ई-संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त 2023 में सबसे अधिक टेली कंसल्टेशन ओपीडी की रैंकिंग में बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह जिला के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दिया है। ई-टेलीमेडिसीन के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य के लिए दिया जाता है परामर्श: जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य आदि से संबंधित परामर्श के अलावा चिकित्सीय सेवाएं भी दी जाती हैं। रक्त शर्करा (शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड-19 एवं एनीमिया की जांच भी कराई जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से परामर्श लेने के बाद दवा का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है।