Wed. Feb 12th, 2025

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में देश की माटी को नमन और वीरों का वन्दन सम्पन्न

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। राजधानी के मोकामा प़खण्ड में युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र, पटना, स्वावलम्बन और ग़ाम मंगलम् के संयुक्त तत्वावधान में आज मोर पूर्वी, मोर पश्चिमी, कन्हाईपुर, शिवनार और बरहपुर पंचायतो में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर अमृत वाटिका के रूप में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अंजली में माटी लैकर नमन और वीरों का वन्दन भी किया गया।
इस अवसर पर मोर पश्चिम के मुखिया अरबिंद कुमार, स्वावलम्बन के स्वयंसेवक , रवीश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, मधु कुमारी ने माटी का नमन कर अमृत वाटिका के रूप में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान अमृत महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply