Wed. Feb 12th, 2025
ऐसे शिक्षकों की विद्यालय को कोई आवश्यकता नहीं : अध्यापकगण 
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज स्थित नगर परिषद क्षेत्र का ख्यातिलब्ध बहुचर्चित मतिसरा कुंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय+2 में अतिथि शिक्षक के छात्रा से अश्लील व्यवहार की खबर है। इस बावत बताया गया है कि अश्लील व्यवहार करने वाला शाहिल कौसर और मामला को दबाने के प्रयास का आरोप प्रधानाचार्य पर लगा है। हमारे सूत्रों का कहना है कि यदि शाहिल कौसर ने रविवार को छात्रा को बुलाया और उससे अश्लील व्यवहार किया तो सोमवार को विद्यालय की शिक्षिका व शिक्षकों को उपर्युक्त घटना से अवगत कराया जाना चाहिए।
अतिथि शिक्षक पर अश्लील हरकत करने और प्राचार्य पर मामला दबाने का आरोप है। इस बावत घटना के 7 वें दिन ही छात्राओं का आक्रोश क्यों फूटा.. यह यक्ष प्रश्न है। हमारे सूत्रों को छात्राओं ने बताया हैं कि इसके पूर्व भी ऐसी घटना हुई है, अलबत्ता उसे दबा दिया गया। शनिवार को उग्र छात्राओ ने सड़क पर प्रदर्शन किया। इस क्रम में कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित हुआ है। इस प्रकार की घटना से सामान्य शिक्षक, शिक्षिका व सभ्य शिक्षक स्वयं को शर्मशार महसूस कर रहे है। उपर्युक्त मामला शिकारपुर थाना अन्तर्गत है। नरकटियागंज नगर परिषद की बताई जा रही है। उपर्युक्त घटना क्रम शिकारपुर पुलिस के संज्ञान में है। विद्यालय पहुंची पुलिस के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव ने प्रधान शिक्षक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया और थाना ले गई है। सूत्र बताते हैं कि घटना पुरानी है तो फिर अब तुल क्यों पकड़ रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि मामला दबाने का प्रयास अवश्य किया गया है। फिलहाल अतिथि शिक्षक शाहिल कौसर फरार बताए जा रहे हैं। उधर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिका कह रहे हैं कि ऐसे शिक्षकों की विद्यालय को आवश्यकता नहीं है। महिला शिक्षकों का कहना है कि अश्लील व्यवहार करने वाले शिक्षक को जूते मार बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को आवेदन दिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply