Wed. Feb 12th, 2025

भिलाई तीन चरोदा नगर निगम इलाका के आस पास किसी स्थान पर अतिक्रमण करने पर सडको पर निर्माण सामग्री मुरुम रेती गिटटी और मलवा फैलाकर यातायात को प्रभावित करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सहायक राजस्व अधिकारी अरुणिमा दुबे को आयुक्त अजय त्रिपाठी नें राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि किसी स्थान पर अवैध निर्माण किया गया हो बिना अनुमति के ठेला और गुमटिया लगाई गई हो तो उसके जानकारी तुरन्त राजस्व विभाग को दे।

बजार और सडको के किनारे व्यावसयिक परिसरो सार्वजानिक स्थानों और प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अवक्षा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply