Wed. Feb 12th, 2025
गंडक नदी के कटाव का निरीक्षण विधायक नारायण प्रसाद व अभियंता
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नौतन विधानसभा क्षेत्र स्थित बैरिया प्रखंड क्षेत्र के सिंगही सूर्यपुर ढाला से सटे गंडक नदी के कटाव का निरीक्षण करने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की टीम पहुंची। निरीक्षण स्थल पर जल संसाधन विभाग की टीम के साथ नौतन विधायक नारायण प्रसाद भी उपस्थित रहे। सूर्यपुर के सिंगही ढाला के सामने गंडक नदी के कटाव से वहां के लोग भयाक्रांत हैं।जिसको लेकर जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं व नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने निरीक्षण किया। बाढ़ संघनात्मक बल के रमेंद्र कुमार सिंह ने नदी के कटाव से बचाव के लिए बंबू रोल व ईसी बैग तत्काल कटाव स्थल पर काम कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बाढ़ संघनात्मक बल के रमेंद्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता शशि चौधरी, प्रभारी कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, बीजेपी नेता व अन्य लोग मौजूद रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply