
जय नारायण प्रसाद
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड के पिपरहिया पंचायत के पैक्स अध्य्क्ष सह को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर सहकारी बैंक और सहकारी समिति के समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से सहकारी बैंक के अध्यक्ष के साथ भेंट के दौरान किसानों की समस्याओं, सहकारी बैंक व सहकारी समिति के समस्याओं पर चर्चा की।राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अध्यक्ष की बात को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समाधान की बात कही। श्री गुप्ता ने बताया कि किसानों की मांगों में, पूरे राज्य में पूर्व वर्षों की तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने, किसानों की समस्याओं को देखते हुए केसीसी ऋण का ब्याज से मुक्त करने, बैंक में सभी प्रकार की सरकारी राशि रखे जाने व पैक्स के विकास के लिए लागू सभी प्रकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत राज्य स्तर से ही लागू करवाये जाने की आग्रह किया है।
Post Views: 191