बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत के मिश्र टोला से रविवार दिवा गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर छापामारी कर एक महिला को 600 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर, न्यायालय को सौंप दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए, थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि रविवार को चार बजे दिवा गस्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक लखनदेव राम को गुप्त सूचना मिली कि लौरिया बाजार के मिश्रटोला निवासी योगेंद्र दास के घर में उसकी पत्नी माला देवी नशीला पदार्थ (गांजा) बेच रही है। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए, गृह रक्षक सिपाही राजेंद्र यादव, नगीना मांझी, सुमन राम व महिला सिपाही गुड़िया कुमारी ने योगेंद्र दास के घर छापामारी किया। छापामारी के क्रम में घर में उपस्थित महिला माला देवी की तलाशी ली गई तो उसके पास पॉलिथिन में रखा करीब 600 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया और उस महिला को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय को सौंप दिया गया।
Post Views: 178