Fri. Jul 26th, 2024

‘सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम’ अंतर्गत एसएसबी ने 5800 पौधारोपण

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ने 26 जुलाई 2023 को कारगिल विजय दिवस पर वाहिनी की सभी सीमा चौकियों में ‘सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन कर 5800 पौधारोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि 44 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ने 26 जुलाई 2023 को कारगिल विजय दिवस पर बटालियन की सभी सीमा चौकियों में ‘सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन कर 5800 पौधरोपण किया गया। ‘वृक्षारोपण अभियान-2023’ के अंतर्गत उपर्युक्त पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमे 44 वाहिनी के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांवो, पंचायत भवनों एवं सरकारी संस्थानों में गाँव की जनता के साथ मिलकर ‘सामूहिक पौधरोपण’ किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वृक्षारोपण अभियान -2023 के अंतर्गत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा इस वर्ष 17000 से भी अधिक बाल वृक्षों का रोपण किया गया है। 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट हरिमेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत लगाये गए बाल वृक्ष कल का भविष्य है।

हमें इन पौधों की देख रेख अपने घर के बच्चों के जैसे करनी चाहिए। पौधे कल के ऑक्सीजन का भंडार बन कर हमारे जीवन मे खुशहाली ला सकें। कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के पदाधिकारीगण, अधीनस्थ पदाधिकारीगण, अन्य बलकर्मी एवं ग्रामीणों सहित लगभग 350 लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply