बेतिया । पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला की तस्वीर खींचकर वायरल करने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है। इस बावत बताया जाता है कि घटना 27 जून 2023 की है। इस मामला में ममता देवी व बढ़नीहार गांव निवासी लड्डू शेख को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि घटना के दिन ममता देवी पीड़िता के घर गई और बच्चे की तबियत खराब होने की बात बताकर पीड़िता को इलाज कराने साथ जाने को कहा, पीड़िता उसके साथ जाने को तैयार हो गई। घर से निकलने के बाद उसे लड्डु शेख अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर मिला। ममता देवी उपर्युक्त गाड़ी में बैठकर डॉक्टर के पास जाने को बोली, कहा कि जान पहचान की गाड़ी है। इससे नरकटियागंज डॉक्टर के पास चला जाए, तो पीड़िता गाड़ी में बैठ गई। आरोपी गाड़ी लेकर रामनगर की ओर चल दिया, कारण पूछने पर उसने अन्य कोई काम होने की बात बताया और जल्दी लौट आने को कहा। रामनगर में धोखाधड़ी से उसकी तस्वीर खींच ली गई। घर आने के बाद ममता देवी ने उसे घर बुलाया, वहां लड्डू शेख फिर देखा। उसने तस्वीर को अश्लील बनाकर वायरल की धमकी देकर छेड़खानी करने लगा। वह किसी तरह वापस अपने घर आ गई। उसके अगले दिन उसके तस्वीर को वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।