Fri. Sep 20th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के समीप पूर्व से घात लगाए लुटेरों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर दिनदहाड़े व्यवसाई से 1 लाख 30 हजार रुपये लूट की घटना को 1:30 बजे पूर्वाह्न अंज़ाम दिया। इस बावत पीड़ित बैठनिया भानाचक पंचायत के गांव निवासी सुनील कुमार ने मझौलिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वह एक व्यवसाई है, मंगलवार अपराह्न व्यवसाय के लिए सामान खरीदने के लिए सुगौली के लिए प्रस्थान किया, इस क्रम में राजघाट पुल से 100 मीटर पहले घात लगाए दो लूटेरो ने उसकी बाइक रोककर आग्नेयास्त्र दिखाकर 1 लाख 30 हजार लुट लिया और बिना नंबर श्वेत (व्हाइट कलर) अपाची बाइक से सुगौली के रास्ते फरार हो गए। लुटेरों में एक युवक (उजाला रंग) श्वेत शर्ट तो दूसरा भूरे रंग का शर्ट पहना देखा गया। लुटेरों में एक हेलमेट तो दूसरा मास्क लगा रखा था। लेकिन उन लोगों की भाषा (आसपास) क्षेत्रीय है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस अनुसंधान कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply