Sat. Jul 27th, 2024

 

पश्चिम चम्पारण जिला के चनपटिया प्रखण्ड के भोला टोला मे किसान प्रभु साह की मौत सोमवार को खेत में पानी पटाने के दौरान बिजली के करंट लगने से हो गई। प्रभु जैतिया पंचायत के सिसवनिया गांव का रहने वाले बताए गए हैं। भोला टोला में सोमवार की दोपहर खेत में पटवन कर रहे किसान प्रभु साह (52 वर्षीय) की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। वह धान की रोपनी के दौरान बिजली से मोटर चला कर पानी पटाने के क्रम में अचानक पानी में विद्युत प्रवाहित होने से उसे विद्युत स्पर्शाघात हुआ, जिससे वह मूर्छित होकर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का का बुरा हाल था। उनके विलाप से वहां का माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण भी मर्माहत दिखे। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। खेती-बारी करके ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा। इस सम्बंध में कनीय विद्युत अभियंता गुरुकेश शास्त्री ने बताया कि इस तरह की घटना में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply