Thu. Nov 7th, 2024

उधार की राशि देना हुआ गुनाह, मांगने वाले की पिटाई 

नरकटियागंज। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में उधार दी गई (रुपए)राशि वापस मांगने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई है। घटना 23 जुलाई 2023 की बताई गई है। उपर्युक्त मामले में मथुरा गांव निवासी शेखर कुमार ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें गांव की मालती देवी, गौतम कुमार समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि घटना के दिन वह आरोपियों के घर उधार में दिए गए 75 हजार रुपए मांगने गया। रुपए मांगते ही आरोपियों ने गाली गलौज करना प्रारम्भ कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए पैकेट में रखे 25 हजार रुपए भी छीन लिए लिया। आरोपियों ने केस में फंसा देने की धमकी भी दी। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है, दोषी पाए जाने वालों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में उपस्थापित किया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply