Fri. Sep 20th, 2024

मुहर्रम के दौरान डीजे, लुकार व हथियार के प्रदर्शन करने वाले होंगे गिरफ्तार

चनपटिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर चनपटिया थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि डीजे, लुकार और हथियार के प्रदर्शन नहीं चलेगी। इसमें कहीं गुंजाइश नहीं है। हिदायत के बावजूद नहीं मानने वाले असामाजिक तत्वों पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। बैठक में दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय कुमार, राजस्व अधिकारी स्मृति साहनी के साथ जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम को संपन्न कराने एवं रूट-चार्ट को लेकर चर्चा की गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आपसी सद्भाव के साथ मुहर्रम संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम की तजिया के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेना होगा। प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना है। साथ ही कहा कि डीजे बजाने, लुकार जलाने व घातक हथियार के प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो डीजे संचालक एवं समिति के सदस्यों पर हर हाल में कारवाई की जाएगी। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वही राजस्व अधिकारी स्मृति साहनी ने कहा कि मुहर्रम अमन-चैन एवं भाईचारा का पर्व है। उन्होंने लोगों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply