Fri. Sep 20th, 2024

 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना की पुलिस ने सोमवार को विशेष छापामारी के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में दो महिलाओ समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है। उपर्युक्त जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बंधक को छुड़ाने गई पुलिस पर अभियुक्त तथा उसके परिजनों ने हमला किया। इसी मामला में मंझोलिया थाना कांड संख्या 372/23 अंकित है। जिसमें नामजद अभियुक्त राम क्षत्रिय गिरी की पत्नी को रामनगर बनकट से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त मझौलिया थाना कांड संख्या 560/23 के प्राथमिकी अभियुक्त भोला प्रसाद को पत्नी समेत चूड़िहरवा टोला अहवर शेख निवासी को आलमगंज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायालय को सौंप दिया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply