Sat. Apr 26th, 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुराना  भिलाई चौकी  इलाका के  अंतर्गत एक नौनिहाल युवक भरे  नाले के तेज प्रवाहित  में बाइक सहित बह गया।  बरसात का पानी नाले के ऊपर से बह रहा है। इसके बाद भी एक युवक बाइक से नाले पार भी  पार करने लगा। लोगों ने उसे मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना। जैसे ही वो पुलिया के बीच में पहुंचा अपना बैलेंस नहीं बना पाया और बाइक के साथ ही नाले में बह गया।

 

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply